500 जनप्रतिनिधि शामिल होंगे पीएम के कार्यक्रम में

24 अप्रैल को जमशेदपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में धनबाद के 500 जनप्रतिनिधि जमशेदपुर जाएंगे. वे वहां होनेवाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम -ग्राम उदय से भारत उदय- में शामिल होंगे. पंचायती राज्य सम्मेलन के तहत होनेवाले इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य आदि शिरकत करेंगे.

सबसे ज्यादा 100 जनप्रतिनिधि बाघमारा के जाएंगे, जबकि गोविंदपुर प्रखंड के 80 जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनके अलावा धनबाद, बलियापुर, निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी के 40-40 जनप्रतिनिधियों का चयन कार्यक्रम के लिए किया गया है.

इन सभी को जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर ले जाया जाएगा. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था धनबाद में की गई है. शहर के इनडोर स्टेडियम, 256 पंचायत मुख्यालयों और 100 प्रज्ञा केंद्रों में लोग -ग्राम उदय से भारत उदय- कार्यक्रम को देख सकते हैं.

जिन पंचायत भवनों या प्रज्ञा केंद्रों में बिजली का कनेक्शन नहीं है, वहां जेनरेटर के जरिए सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. कार्यक्रम के सिलसिले में वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया और जिला परिषद सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

Web Title : PMS PROGRAM WILL INCLUDE 500 REPRESENTATIVES