प्रधानाध्यापको की बैठक में बायोमैट्रीक सिस्टम से एटेंडेंस बनाने पर निणर्य

धनबाद : बुधवार को धनबाद के एचई हाई स्कूल में प्रधानाध्यापको की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी विषयो पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान यह निणर्य हुआ कि जिले के सभी हाई स्कूलों में बायोमैट्रीक सिस्टम लगाकर कर्मियो एवं स्कूल के शिक्षको का एटेंडेंस बनाया जायेगा.

बैठक में यह भी तय हुआ कि एमएस कार्यालय में सभी हाई स्कूल को एसएमबीसी बैंक खाता में ब्याज की राशि को चेक या डीडी के माध्यम से जमा कराना है. इस समीक्षा बैठक में डीईओ धर्मदेव राय एनआईसी प्रभारी अमित कुमार एचई स्कूल की प्रचार्या नीलम सिंह आदि उपस्थित हुए.

 

Web Title : DECISION FOR BIOMETRIC ATTENDANCE SYSTEM AT MEETING OF PRINCIPALS