झारखण्ड आयेंगे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार : जलेश्वर महतो

धनबाद : सकिर्ट हाउस में जनता दल यु के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ बैठक की. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का धनबाद में कार्यक्रम लेने पर चर्चा की गई. बैठक में निणर्य हुआ कि जदयु का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही नीतिश कुमार से मिलकर उनसे झारखण्ड आने का आग्रह करेगी.

बैठक में जलेश्वर महतो के अलावे जिला अध्यक्ष राजू शर्मा, रामरूवरूप यादव, सुशील सिंह, प्रकाश नौनियां, रननायिका बोस, मुन्ना सिन्हा, पिन्टु सिंह आदि उपस्थित हुए. बैठक के उपरांत जलेश्वर महतो ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि नीतिश कुमार भी चाहते है कि झारखण्ड में भी पूर्णतः शराब की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए और नीतिश कुमार ने खुद भी इस सम्बंध में झारखण्ड में आने की स्वीकृति दे दी है.

उन्होने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी पूर्णतः शराब बंदी होनी चाहिए. बिहार में शराब बंदी का झारखण्ड में अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो रही है और खुलकर शराब की बिक्री का विरोध कर रही है. उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में 94 प्रतिशत विधायको का मत है कि झारखण्ड में भी शराब बंदी होनी चाहिए फीर आखिर रघुवर सरकार को आपत्ति क्यो है यह बात समझ से परे है.

पेयजल संकट सरकार की आलोचना

जलेश्वर महतो ने कहा धनबाद में पानी की कमी नही है सरकार की इच्छा शक्ति की कमी के कारण लोग पेयजल संकट से दो चार हो रहे है. आज शहर की अपेक्षा गांव में पानी को लेकर हाहकार मचा है. उन्होने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि माइथन से धनबाद तक पानी लाने में अपनी भूमिका निभाई. फेज वाईज हर क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना बनाई थी पर जनता ने मौका नही दिया.
 
दम तोड़ चुकी है ग्रामीण जलापूर्ति योजना

जलेश्वर महतो ने कहा मेंटेनेंस के अभाव में सरकार की ग्रामीण जलापूर्ति योजना दम तोड़ चुकी है पतगडि़या, बांकड़ा, जमूआ, बरोरा, एकड़ा, धर्माबांध, महुदा आदि क्षेत्रो की ग्रामीण जलापूर्ति योजना थेड़े से पैसे के कारण काम नही कर रही. अगर यह योजना धरातल पर होती तो गांवो में पेयजल की विकराल स्थिति पैदा नही होती.


कतरास में लोग पानी खरीदकर पीने को है विवश

जलेश्वर महतो ने कहा मेरे कार्यकाल में कतरास की जनता को प्रतिदिन पानी उपलब्ध होती थी पर आज आलम कुछ ओर है. कतरास की जनता हर रोज 20 रू0 प्रति गैलन पानी खरीद कर पीने को विवश है. उन्होने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि संवेदनहीन हो चुके है.  

Web Title : MEETING HELD OF JDU PARTY MEMBERS