जिला योजना समिति के सदस्यो का चुनाव सम्पन्न, निगम के छः व जिप से आठ सदस्यो का हुआ चुनाव

धनबाद : जिला योजना समिति में सदस्यो के चयन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने नगर निगम के पार्षदों के बीच से वोटिंग के माध्यम से छः सदस्यो का चयन किया. डीआरडीए सभागार में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एडीएम ला एण्ड आर्डर की उपस्थिति में सुबह के साढे दस बजे चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई.

चुनाव के पहले चरण में प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल सतरह पाषर्दो ने पर्चा भरा. नामांकन के पश्चात नाम वापसी की प्रक्रिया हुई, जिसमें मात्र एक प्रत्याशी निसार आलम ने ही अपना नाम वापस लिया. सदस्यो की दावेदारी में 16 प्रत्याशियो के मैदान में खड़े होने की वजह से वोटिंग के जरिये चुनाव कराया गया. दिन के एक बजे वोटिंग शुरू की गई.

कुल 46 पाषर्दो ने मतदान में हिस्सा लिया. डेढ घण्टे के पश्चात ढाई बजे वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हुई एवं सवा तीन बजे तक मतो की गिनती पुरी करने के बाद पीठासीन पदाधिकारी के दवारा जीत कर आयें सभी छः सदस्यो के नामो की घोषणा कर दी गई.  

ये जीत कर आये

पार्षद देवाशीष पासवान 32 मत लेकर विजय हुए. प्रियंका देवी 27 मत, प्रिय रंजन 22 मत, अंकदला देवी 19 मत, सुमन अग्रवाल 19 मत, संजय यादव 18 मत लेकर विजय हुए.

उम्मीदवारो को प्राप्त मत

आयशा खातून को 9 मत, अशोक पाल को 15 मत, किरण देवी को 15 मत, कुमार अंकेश राज को 13 मत, देवाशीष पासवान को 32 मत, प्रिय रेजन को 22 मत, राजन प्रसाद को 8 मत, सैलेन्द्र को 14 मत  अंदिला देवी को 19 मत, चंदन कुमार को 15 मत, प्रियंका देवी को 27 मत, राकेश राम को 13 मत, विनोद कुमार गोस्वामी को 13 मत, संजय यादव को 18 मत, सावित्री देवी को 16 मत, सुमन अगवाल को 19 मत प्राप्त हुआ.


जिप सदस्यो में सभी आठ सदस्य र्निविरोध चुन कर आये

जिला योजना समिति में आठ जिप सदस्यो की भी भागेदारी होगी. उन आठ सदस्यो का चुनाव भी बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. आठ सदस्य के लिए जिप सदस्यो ने आठ लोगो के नामो का ही प्रस्ताव आने से सभी निर्विरोध चुने गए. दिन मुहम्मद ,शहनाज परवीन ,घनश्याम ग्रोवर ,मुरारी मोहन सिंह ,प्रियंका पाल ,गुरुचरण बास्की चंचला देवी एवं दुर्गा दास शामिल है.

Web Title : ELECTION OF THE MEMBERS OF DISTRICT PLANNING COMMITTEE