पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर पंचायत समिति ने दिया धरना

धनबाद : भेलाटांड़ सिजुआ के भदरीचक गाँव के सैकड़ो ग्रामीणो ने उनके गाँव को नगर निगम से हटा कर दोबारा पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

अपने दो सूत्री मांगो के समर्थन में ग्रामीणो ने कहा कि 2010 से पहले भदरीचक पंचायत में शामिल था लेकिन 2010 में गाँव पंचायत से हटा कर नगर निगम में शामिल कर दिया गया.

ग्रामीणो का कहना है कि भदरीचक में रहने वाले ग्रामीणो का जीवन-स्तर निम्न है वह के लोगो की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है. नगर निगम में शामिल कर देने के बाद गाँव के लोगो को मिलने वाली सुविधाये नहीं मिल पा रही है.

ग्रामीणो ने मांग की है कि उपायुक्त जल्द से जल्द भदरीचक गाँव को नगर निगम से बाहर कर पंचायत में शामिल करे साथ ही जब तक निगम से हटाने की कारवाही चलती है तब तक ग्रामीणो को पंचायत की सारी सुविधाये मुहैया कराये. 

Web Title : PANCHAYAT SAMITI GAVE DHARNA FOR RE JOIN IN PANCHAYAT