रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान दुसरे दिन भी रहा जारी

धनबाद : धनबाद रेल मंडल प्रबंधन ने धनबाद के रेल कॉलोनियों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी रखा. दूसरे अभियान दल धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित हिल कॉलोनी में पहुंचा. यहां दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को गिराया गया.

इसमें कई निर्माण रेल कमिर्यों ने अपने अवासीय परिसर में कर रखा था. इसके साथ अवैध रूप बनाये सात दुकानों को भी तोड़ा गया. तीसरे दिन यह अभियान पुराना बजार में चलेगा. इसकी जानकारी मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने दी है.

Web Title : SECOND DAY OF DESTROYING ILLEGAL CONSTRUCTION BY RAILWAY