पटना निवासी पंकज कुमार से ढाई लाख की लूट, मामला दर्ज

धनबाद : पटना निवासी पंकज कुमार ने सोमवार को धनबाद थाना में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ ढाई लाख रू. की लूट का मामला दर्ज कराया. पंकज कुमार पेशे से कुकु ग्रीन ई रिक्शा डीलर है. 13 तारीख को वाहन की बूकिंग के सिलसिले में पंकज कुमार धनबाद आयें थे.

पंकज पटना से 70 हजार नकद लेकर चलें थे और धनबाद में एटीएम से 1लाख 80 हजार रू. की निकासी भी कि थी. बात नही बनने के कारण 13 तारीख की शांम धनबाद से बिहारशरीफ के लिए वापस बस पकड़ लिया. पंकज ने बताया कि बस महज तीन किलोमीटर ही चली थी कि हाइवें रोड में अज्ञात अपराधियो ने बस रोकवाकर उनसे ढाई लाख रू. लूट लिया गया.

पंकज ने सुनील और अनील नामक व्यक्ति पर षडयंत्र के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जाहिर की है. उन्होने बताया कि पूर्व में पटना में ही सुनील से उनकी मुलाकात हुई थी. पंकज ने बताया कि सुनील ने उन्हे मेडिसीन फैक्ट्री में 20 गाड़ी सेल करने का ऑफर दिया था.

धनबाद में पिछले 7 तारीख को पंकज ने सुनील के साथ मिटिंग भी की थी जिसमें 13 तारीख को धनबाद आकर एडवांस लेने पर सहमती बनी थी.

13 तारीख को धनबाद आने से पूर्व पंकज का सुनील के एक ओर साथी अनील से बात हुई थी जिसमें अनील ने बताया कि वाहन की खरीद के लिए मेडिसीन कंपनी 10 लाख रू. ही देने के लिए तैयार है और शेष रकम गाड़ी मिलने के बाद देगी. पंकज ने डील को फाईनल करने के लिए ढाई लाख रू0 का इंतेजाम किया था.    




Web Title : PANKAJ KUMAR FROM PATNA ROBBED OF 2.5 LAKHS FIR