प्रधानमंत्री को पारा शिक्षक संघ ने भेजा त्राहिमाम संदेश

धनबाद : झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक त्राहिमाम संदेश भेज कर अपनी लम्बित मांगो को अविलम्ब पूरा करने की मांग की है.

संघ की ओर से शुक्रवार को शहर में जुलूस निकाल कर सरकार के प्रति विरोध व्यक्त किया गया.

प्रधानमंत्री के नाम भेजे गये त्राहिमाम संदेश में कहा गया है कि 6 जनवरी को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के सीएम से मिलक र अपनी मांगो को पूरा करने का मांग किया था.

मुख्यमंत्री ने तीन माह के भितर पारा शिक्षकों की समसरूाओं को दूर करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

पारा शिक्षको ने पीएम को अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए इसके समाधान करने में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

संघ के जिला सचिव मो. शेख सिदीकी ने राज्य सरकार की तरह पारा शिक्षको को भी मानदेय देने की माग की है.

Web Title : PARA TEACHERS WROTE LETTER TO PM MODI