पार्टी विधायको पर बयानबाजी बंद करे ढुल्लू महतो – विजय सिंह

पुटकी : गोधर मोड़ स्थित क्षेत्रीय कार्यलय में युवा जनता मजदूर संघ के द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस किया. अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपने ही पार्टी के लोगो पर गलत बयान बाजी करते है जो गलत है.

ढुल्लू महतो अपने पार्टी के ही फूलचंद मण्डल, संजीव सिंह, रविंद्र पण्डे पर गलत बयानबाजी करते फिर रहे है. लेकिन उन्हें अपने गिरेबान में झाँक कर देखना चाहिये की कैसे उन्होंने बाघमारा में आतंक फैला रखा है.

बाघमारा में गुंडाराज चल रहा जो अखवारों की सुर्खियों में हमेशा दिखता है. आप खुद  माफिया है. दूसरों पर गलत बयान बाजी करना बंद करे नही तो  विरोध होगा.

मोके पर कमलेश सिंह, गोलू रवानी, कंचन पासवान, पिंकू चौहान, मोनू पाठक, नवीन पण्डित, भोला पासवान आदि लोग मौजूद थे

Web Title : PARTY MLAS RHETORIC CLOSE DULLU MAHATO : VIJAY SINGH