एटीएम से रकम न निकलने पर लोग हुए मायूस

राजगंज : सोमवार को सभी बैंको के बंद रहने और एटीएम में भी पैसा नहीं होने की वजह से लोग काफी मायूस थे. ऐसे में देर शाम राजगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जैसे ही कैश वैन पहुंचा ये ख़बर जंगल की आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई. लोगों का हुजूम एटीएम के बाहर में लग गया.

लोग सोच रहे थे की चलो बैंक बंद रहा तो कोई बात नहीं कम से कम एटीएम से ही कुछ पैसे निकाल लिए जाये. कर्मियों द्वारा जैसे ही पैसे डाल कर एटीएम का दरवाजा खोला गया लोग एटीएम में टूट पड़े. महज एक से डेढ़ घंटे में ही एटीएम से सारा कैश खत्म हो गया. सोमवार को कैश आने से लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

Web Title : PEOPLE NOT GETTING MONEY FROM ATM