पैसे के लिए कतार में लगे लोगों को कांग्रेसियों ने पिलाया चाय

धनबाद : पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले ने एक ओर जहां कालाधन रखने वालो में इस कपकपाती ठंड में भी गर्मी का एहसास कर दिया है तो वही बैंको से पैसा निकालने वाले आम जनो की परेशानी को कम करने की दिशा में धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

हीरापुर एसबीआई बैंक के एटीएम के बाहर लाईन में खड़े सैकड़ो लोगो को कांग्रेसियों ने पानी और कोल्ड्रींक पीलाकर उनकी तकलीफे कम करने का प्रयास किया. साथ ही मोदी के इस फैसले पर कड़ा एतराज जताया.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल पंपो में आज से बंद हो रहे पुराने नोट के चलन की सीमा को 15 दिन और बढ़ाने के साथ -साथ बैंक व एटीएम से पैसे निकासी की सीमा भी बढ़ायी जानी चाहिए.

उन्होने कहा की सरकार द्वारा नोटबंदी का लिया गया फैसला जल्दबाजी का है. जिन पुजींपतियों और उद्योगपतियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी वैसे एक भी लोग बैंको की लाईन में नही है. सिर्फ और सिर्फ आम जनता यह परेशानी झेल रही है.

Web Title : PEOPLE QUEUE FOR MONEY TO DRINK TEA CONGRESSMAN