जुमलो की सरकार से देशवासी त्रस्त : ब्रजेंद्र सिंह

धनबाद : भाजपा हिंदुत्व के नाम पर देश में अनेकता में एकता की अवधारणा को समाप्त कर रही है. केंद्र सरकार कोयला उद्योग में निजीकरण आउटसोर्सिंग की धारणा को मजबूत कर रही है. केंद्र राज्य की भाजपा सरकार से देश की जनता त्रस्त आक्रोशित है. यह झूठे वादे जुमलों की सरकार है.

उक्त बातें रविवार को कनकनी में आयोजित कांग्रेस के मिलन समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. कांग्रेसी नेता वैभव सिन्हा के नेतृत्व मे आयोजित इस सभा में उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग से कोयला क्षेत्र के विस्थापित मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है.

जिसके विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व मे संघर्ष का शंखनाद हो गया है. इससे पूर्व उमेश चौहान के नेतृत्व में दर्जनों महिला युवकों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की.जिनका स्वागत जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर किया.

Web Title : PUBLIC HAS STRICKEN BY BJP GOVERNMENT