कोयलांचलवासियों ने दी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

झरियाः कोयलाचंल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ का पहला अर्घ्य संपन्न हो गया. इस दौरान झरिया व आसपास के क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने पूरे श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अपना अर्घ्य समर्पित किया.

झरिया के राजा तालाब, आनंद भवन, 7 न0 तालाब बनियाहीर, जयरामपुर छठ पूजा तालाब आदि जगहों पर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. झरिया राजा तालाब एवं आनंद भवन स्थित तालाब पर भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस बलों व शांति समिति के सदस्य सक्रिय थे.

वहीं जयरामपुर तालाब के पास चैती छठ पूजा के समरजीत सिंह, अनिल बाउरी, दिलीप महतो, रामबली पासवान, सुरेश महतो आदि सक्रिय थे. नुनूडीह परघाबाद स्थित तालाब पर भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी.

परंपरागत ढंग से माथे पर दउरा लिये गाजे-बाजे के साथ व्रति तालाब पहुंची. शा म तक इन तालाबों पर व्रतियों की भीड़ जुटी हुई थी. लाईट की व्यवस्था भी छठ घाट पर की गयी थी.

वहीं सुदामडीह सूर्य मंदिर दामोदर घाट पर मंगलवार को चैती छठ के पहले दिन वर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देवता को पहला अर्घ्य दिया. सूर्य देवता को नमन कर मनोकामना पूर्ण होने की मन्नते मांगी.

सैंकड़ो भक्तो ने भी अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. व्रतियों द्वारा सोमवार को सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का समापन हो जायेगा.  

Web Title : PEOPLES OF KOYLANCHAL OFFER WATER TO THE SETTING SUN