कृषि पदाधिकारियों ने किया जैविक खेती का मुआयना

धनबाद/बरवाअड्डा. उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम रविवार को रोतरा गांव का दौरा कर जैविक कृषि फार्म का मुआयना किया. टीम में जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी एवं जिला भू संरक्षण पदाधिकारी बृजलाल शामिल थे. टीम ने फार्म के किसानों को आश्वस्त किया कि विभाग की ओर से मंगलवार  तक फार्म में एक डीप बोरिंग करा दिया जाएगा, ताकि सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो.

टीम ने पूरे फार्म का निरीक्षण किया एवं फसल को देख खुशी जाहिर की. टीम ने बताया कि वे लोग जल्द ही उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा विभाग की ओर से किसानों को क्या-क्या मदद की जा सकती है, इसकी समीक्षा की जाएगी. टीम ने जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह तथा रोतरा के किसानों की प्रसंशा की. टीम के दौरा में जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, प्रदीप पांडेय, विभूति भूषण के अलावा कृषक धनेश्वर कुम्भकार, भागवत सिंह आदि मौजूद थे.

ज्ञात हो कि शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा पंचायत के रोतरा गांव में किसानों द्वारा की जा रही जैविक खेती का उपायुक्त ए दोड्डे ने निरिक्षण किया था, और उपायुक्त ने किसानों की समस्याओं के निराकरण की बात कही थी.

Web Title : GRICULTURAL OFFICIALS EXAMINED ORGANIC FARMING AT ROTARA VILLAGE DHANBAD