दामोदर एवं उनकी सहायक नदियों के अस्तित्व की रक्षा विचार गोष्ठी

धनबाद. छोटानागपुर किसान विकास संघ एवं गंगा मुक्ति आन्दोलन के संयुक्त तत्वावधान में दामोदर एवं उनकी सहायक नदियों के अस्तित्व की रक्षा को लेकर गांधी सेवा सदन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

कलकत्ता से आये गंगा मुक्ति आन्दोलन के प्रमुख तापस दास ने कहा कि सिर्फ गंगा ही नही बल्कि दामोदर व बाकी सहायक नदियों का भी धरोहर को बचाने में भागीदारी होनी चाहिए.

प्रदुषित झारखण्ड में दामोदर नदियों का अस्तित्व खतरे में है. दामोदर और बाकी सभी सहायक नदियों को मानवीय अधिकार मिलना चाहिए. जल ही जीवन है. इन नदियों के अस्तित्व न रहने पर जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती.

आज के इस विचार गोष्ठी में वैसे आन्दोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया जिन्होने नदियों के अस्त्त्वि को बचाने की लड़ाई लड़ी है. विचार गोष्ठी में अनिल प्रकाश, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.  

Web Title : DAMODAR AND SURVIVAL OF THEIR TRIBUTARIES SYMPOSIUM