स्वदेशी जागरण मंच का विचार गोष्ठी आयोजन

धनबाद : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मे सौ प्रतिशत विदेशी पुजीं निवेश विषय पर स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा गांधी सेवा सदन में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस बाबत वक्ताओ ने बताया कि भारत सरकार कई क्षेत्रो में एफडीआई को सौ प्रतिशत तक की छुट दी है और उसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग भी शामिल है यह छुट कही से भी उचित नही है.

मंच के सदस्य कौशल किशोर ने बताया कि लगातार मंच देश भर में जन जागरण अभियान चला रही है. उन्होने बताया कि सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मामले में एफडीआई में दी जा रही सौ प्रतिशत की छुट कही से न्यायपूर्ण एवं देश हीत में नही है.

Web Title : SWEDSHI JAGRAN MANCH ORGANIZING THE SYMPOSIUM