महिला कांग्रेसियो ने स्व. राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि

धनबाद : गांधी सेवा सदन में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में स्व. राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई. उपस्थित महिलाओ ने स्व. राजीव की प्रतीमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्गदर्शनो पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान महिलाओ ने 2 मीनट का मौन रखकर चतरा और सिवान में हत्या के शिकार हुए पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं सरकार से आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिये जानें की मांग रखी. मौके पर शाहिना बानो, मीना प्रजापति, रौशनी देवी, रेशमा ठाकुर, नंदनी देवी, लाली देवी, साबो देवी, अनीता कुमारी, आशा देवी, बिंदु देवी, अनिता सिंह, मुन्नी देवी, रेखा देवी, खुशी देवी आदि उपस्थित थी.

Web Title : WOMEN CONGRESS ACTIVISTES CELEBRETED LATE RAJIV GANDHIS DEATH ANNIVERSARY