सत्याग्रह की 86वे वर्षगांठ पर बापू को श्रद्धांजलि

धनबाद : नमक सत्याग्रह के 86 साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को गांधी विचार मार्गी ने गांधी सेवा सदन में समारोह का आयोजन किया. समारोह की शुरुआत सदन परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई.

सत्याग्रह को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 10 मार्च 1882 को अंग्रेजों ने पूरे भारत में भारतीय नमक अधिनियम लागू किया था. इसके खिलाफ 6 अप्रैल 1930 को गुजरात के डांडी गांव से नमक सत्याग्रह शुरू किया था.

उनके इस आंदोलन से तमाम भारतीय जुड़ते चले गए. इसी आंदोलन ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी थी. समारोह में डॉ रामअवतार चौहान, रति लाल निषाद, राजू नोनिया, सोनू कुमार, अनिल नोनिया, हीरालाल, पृथ्वी राज, दीपक पासवान, दीया सिंह, प्रकाश, मंजीत, संतोष, पिंकी, पिंटू, सागर चौहान आदि शामिल हुए.

Web Title : TRIBUTE TO MAHATMA GANDHI ON 86TH ANNIVERSARY OF SATYAGRAHA