बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयेाजन

भूली : भूली शक्ति मार्केट स्थित सुर संगीत नृत्य संगीत विद्यालय में भोजपुरी फिल्म जगत के लेखक व निर्देशक अनील मिश्र बेला ने भूली के बच्चों के प्रतिभा को लेकर कहा कि भूली के बच्चों में प्रतिभा की कमि नहीं है.

जरूरत है कि बच्चों को सही दिशा दिखाया जाय. नाटक व फिल्म को लेकर, संगीत व नृत्य को लेकर यहाँ के बच्चों में भूख दिखती है.

रंगमंच व स्क्रीन की बारीक जानकारी और संवाद को लेकर बच्चों में जिज्ञासा भरपूर मात्रा में है. बच्चों को अगर सही प्लेटफार्म मिले तो भूली के बच्चे भी बेहतर मुकाम पा सकते हैं.

अनील मिश्र बेला ने सुर संगीत नृत्य संगीत विद्यालय द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि समाज में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ रंगमंचद्व संगीत, नृत्य की जानकारी देना भी जरूरी है.

ताकि बच्चे अपने आस पास के सामाजिक वातावरण को सही से समझ सकें ओर समाज के विकस में सहभागी बन सकें.  

मौके पर सुर संगीत नृत्य संगीत के प्रबंधक विक्रम कुमार रवानी व शुभांकर मित्रा ने कहा कि सुर संगीत नृत्य संगीत बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए 6 से 9 अप्रैल को प्रतियोगिता का आयेाजन कर रही है.

6-7 को संगीत का आडिशन व 8-9 अप्रैल को डांस का आडिशन मुख्य शाखा एमओसीपी झरिया व भूली में लिया जायेगा.

12 अप्रैल को सेमिफाईनल और 17 अप्रैल को फाईनल होगा.

जिसमें विभिन्न विद्या में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा व एसएसभी इंटरटेंमेंट के एलबम में काम करने का अवसर मिलेगा.

Web Title : TO REFINE THE CHILDRENS TALENT COMPETITION AYEAJN