छात्रा निधि सुसाइड मामले पर अभाविप का विरोध प्रर्दशन

धनबाद : छात्रा निधि के परिजनो को इंसाफ दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद लगातार आन्दोलन रत है. शनिवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर विभावि के अबतक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारे बाजी की. छात्रा काजल सिंह ने कहा कि अभाविप लगातार विभावि कुलपति से पीके राय कालेज प्रार्चाय की बर्खास्तगी की मांग करती रही जब्कि पद से निष्कासित करने के बजाय उन्हे थोड़े दिनो की छुटटी दे दी गई.

अगर विभावि उन्हे बर्खस्त कर दिये जाने का दावा करती है तो अभाविप को लिखित में देना चाहिए. उन्होने कहा कि निधि सिंह मौत मामले में केवल लिपापोती की जा रही है और कुछ नही. इस विरोध प्रदर्शन में रोहित महतो, विकास, सुमीत प्रमाणिक, सुजाता, अकाश, भरत सिंह, विशाल, संजीव पांडेय आदि शामिल थे.  
   

Web Title : ABVP PROTEST ON NIDHI SINGH SUICIDE ISSUE