भाजपा कार्यसमिति की बैठक

धनबाद : भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें जन समस्याओ पर व्यापक रूप से चर्चा की गई एवं उन जनससमयाओ के निराकरण में पार्टी की ओर से सकारात्मक पहल पर विचारो का आदान प्रदान हुआ. नई जिला कमिटी के गठन के बाद पार्टी की कार्य समिति की यह पहली बैठक थी.

बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अलावे प्रीतपाल सिंह, संजय झा, मिल्टन पार्थ सारथी, रीता प्रसाद, नीतीन भट्ट, रामदेव महतो, प्रिय रंजन, दीलीप सिंह के अलावे सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं कार्य समिति के सदस्य जिले के महुदा, झरिया, केन्दुआ, करकेन्द, गोबिन्दपुर, निरसा आदि क्षेत्र से उपस्थित हुए थे.

बैठक में नव गठित कमिटी की कार्य प्रणाली एवं मंडल अध्यक्षो के साथ-साथ कार्यसमिति सदस्यो का जन समस्याओ के निराकरण में योगदान पर चर्चा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिले में बढती पेयजल संकट पर सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार और जिला प्रशासन के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी भी संवेदनशील है, इस संकट से आम जनता को निजात दिलाने की दिशा में उचित कदम उठाये जा रहे है.

Web Title : MEETING HELD OF BJP WORKING COMMITTEE