पीट वाटर का पानी पिने लायक बनाएगी बीसीसीएल

धनबाद : बीसीसीएलने 20 स्थानों पर पीट वाटर को चिह्नित किया है पीट वाटर को बीसीसीएल फिल्टर कर पीने लायक बनाएगा. माडा और निगम की पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी.

यह जानकारी जिला योजना पदाधिकारी ने शुक्रवार को समाहरणालय में हुई पेयजल और बिजली व्यवस्था से संबंधित बैठक में दी. बैठक की अध्यक्षता डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने की.

उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे और जल क्षेत्रों को चिह्नित करें, ताकि वहां से भी जिले के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में डीडीसी, माडा एमडी, जिला योजना पदाधिकारी, एसई (बिजली), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ईई और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बैठकमें माडा एसडीओ ने डीसी को जानकारी दी कि पुटकी पंपिंग स्टेशन में बिजली कटने के कारण लगातार जलापूर्ति बाधित होती है.

पुटकी में बिजली कटने की समस्या ज्यादा रहती है. डीसी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को आदेश दिया कि पंपिंग स्टेशन के लिए डेडिकेटेड फीडर उपलब्ध कराएं. ताकि जलापूर्ति में कोई समस्या नहीं हो.

Web Title : PETE WILL FIT DRINKING WATER WATER BCCL