बीपीएल सूची में नाम लिखवाने के लिए धरना

धनबाद : गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने और लाल कार्ड, पीला कार्ड का लाभ सभी बीपीएल परिवारों को देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने शनिवार को रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया.

इसमें गोविन्दपुर प्रखंड की देवली पंचायत के दजर्नों महिला-पुरूष थे.

धरना का नेतृत्व कर रहे माले नेता सुबल दास ने आरोप लगाया कि देवली में बीपीएल सूची बनाने में घोर अनियमितता बरती गई है.

गरीब के बदले अमीरों का नाम सूची में दर्ज है. गरीब सरकारी लाभ से वंचित हैं.

धरने में शामिल लोगों ने पहले बने लाल कार्ड के साथ प्रदर्शन किया.

उन्होंने यह भी कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है गरीब विरोधी नीति लागू कर रही है. इसका माले आगे भी विरोध करेगी.

Web Title : PICKETING FOR THE REGISTERISTRATION IN BPL LIST

Post Tags:

Dharna BPL