डीसिए का लगेगा समर कैंप

धनबाद : क्रिकेट प्रतिभा को उभारने के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार समर कैंप लगा रहा है. इसके तहत दो वर्गों में बच्चों का आवेदन लिया जाएगा.

फिर उनमें से 30 बच्चों का चयन कर उन्हें दलीप और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी क्रिकेट का गुर बताएंगे.

जूनियर और सीनियर ग्रुप में बंटे बच्चों को अलग-अलग क्रिकेटर एसएस राव और मनीष वर्धन प्रशिक्षण देंगे.

इस बात की जानकारी डीसीए के महासचिव विनय सिंह ने दी.

उन्होंने यह भी कहा कि 9 मई को कैंप का ट्रायल होगा. फिर 14 मई से विधिवत प्रशिक्षण होगा. यह 30 अप्रैल तक चलेगा.

Web Title : DCA WILL ORGANISED SUMMER CAMP