बिजली विभाग ने लगाया कैंप

धनबाद : उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बिजली विभाग ने शनिवार को हीरापुर सब डीविजन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की कई सारी समस्याओं का आन स्पॉट समाधान किया.

कैंप में नए कनेक्शन का आवेदन लेने, लोड़ बढाने, मीटर से संबंधित परेशानियां दूर की गयी.

एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए विभाग कैंप लगाता है.

इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. उपभोक्ताओ से भी आग्रह है कि वे भी विभाग का सहयोग करें.

बिना किसी को एजेन्ट बनाए खुद का आवेदन लेकर ही आएं और कैंप का फायदा लें.

Web Title : ELECTRICITY DEPARTMENT IMPOSED CAMP