वज्रपात में मृतकों के परिजनों को मुआवजा

धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार को धनबाद समाहरणालय में पिछले दिनों जिले के झरिया और बलियापुर में वज्रपात से मृत लोगों के परिजनों को डेढ़ लाख रुपए का चेक डीसी ने शनिवार को सौंपा.

सरकार के आपदा विभाग से जारी चेक झरिया के अनुरोध भुइंया और बलियापुर की रुदानी देवी के परिजन को आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में डीसी ने सौंपा.

Web Title : COMPENSATION TO THE FAMILIES OF THE THUNDERCLAP DEAD