ऑटो हड़ताल समाप्त

धनबाद : तीन दिनों से चल रही ऑटो चालकों की हड़ताल प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शनिवार को समाप्त हो गयी.

एसडीओ और ऑटो चालकों के बीच हुई वार्ता में सहमति के आधार पर ही ऑटो चालकों ने हड़ताल समाप्त की.

वार्ता में अस्थाई पड़ाव बनाने और ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों को थाना से ही जुर्माना वसूलकर छोड़ने पर भी सहमति बनी.

वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त होने पर न सिर्फ आम जनता बल्कि जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि अब पब्लिक भी अपना धैर्य खोने लगी थी.

Web Title : AUTO STRIKE END

Post Tags:

Strike Auto