10 सूत्री मांगो को लेकर डाककर्मी देशव्यापी हड़ताल पर

धनबाद : कल जंहा बैंक कर्मियों द्वारा किये गए देशव्यापी हड़ताल से सरकार को जंहा लगभग एक हजार करोड़ का नुक्सान सहना पड़ा.

वंही दुसरे दिन डाककर्मी ऑल इंडिया इम्प्लाइज यूनियन के आह्वाहन पर 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रव्यपि  हड़ताल पर चले गये है.

इनकी मांगो में तीन सालों से अटके पड़े विभिन्न संबर्गो में रिक्त पदों को भरना , वरीयता के आधार पर पद्दोन्नति दिया जाना, बंद बहाली शुरू करने, एनपीएस स्कीम में 50 प्रतिशत गारंटी, नए प्रोडक्ट के नाम पर डाक कर्मियों का शोषण बंद करने जैसी मांगे शामिल थी.

डाककर्मियों ने बताया की नए प्रोडक्ट को लांच कर डाककर्मियो पर थोपा जाता है. एक टाइम पर एक कर्मी द्वारा सारे काम करना संभव नहीं है इसलिए सरकार काम के आधार पर पोस्टिंग भी करे.

वंही डाकघर बंद रहने से डाक सेवाए आज पूरी तरह ठप्प है. जिसके कारण लोग काफी परेशान है. लोग डाकघर आकर मायूस लौट रहे है.

Web Title : POST WORKERS ON 10 POINT DEMANDS ON NATIONWIDE STRIKE