तोपचांची में पिकनिक का लुत्फ

धनबाद : नव-वर्ष पर तोपचांची झील रोज हजारों लोग पहुंच रहे हैं. यह झील कुदरत का एक तोहफा है. पहाड़ों और घने जंगलों के बीच कुदरती माहौल में बना झील हर किसी को आकर्षित करता है.

नव-वर्ष के जश्न और खुशी के माहौल में पुलिस की व्यवस्था भी काफी चाक-चैबंध थी.

पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के निर्देश पर तोपचांची झील की पहाड़ियों और जंगलों में आधुनिक हथियार लिए पुलिस सुरक्षा में खड़ी थी.

क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है. पुलिस कप्तान टोप्पो ने पूरे फोर्स को झील के जंगलों के आस-पास की सुरक्षा में लगाया था.

नव वर्ष पर ऐसी ही सुरक्षा बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल, मैथन डैम आदि पिकनिक स्थलों पर थी.

तोपचांची झील में प्रवेश और निकासी मार्ग अंगरेजों ने ही झील के स्थापना काल में बनवाया था.

नव-वर्ष पर कुछ टेंपों चालक और  कुछ वाहन चालकों के सिंगल पुल में जबरन आ जाने से यातायात में थोड़ी देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया.

 

नव वर्ष पर क्या हुआ...

एक जायलो और एक टेम्पो प्रवेश मार्ग से बाहर निकलने के लिए जबरन घुस गए.

दूसरी ओर से पुल में प्रवेश कर रहे पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने टेम्पो और जायलो वालों को इशारे से पुल में नहीं घुसने का इशारा किया.

इसके बाद भी जायलो और टेंपो  चालक ने पुलिस की बात की अनसुनी कर अपने वाहन आगे बढ़ा दिए. इनके पीछे कई गाड़ियां पुल में घुस गई.

पुलिस ने अपनी गाड़ी और अपने पीछे की गाड़ियों को बैक करवाया और जायलो और टेम्पो को पुल से पार करवाया.

इस बीच झील के मुख्य गेट पर खड़े तोपचांची और ट्रैफिक पुलिस ने पुल की ओर जाने वाले वाहनों को रोका और कहा कि वन-वे है.

आप गलत दिशा में मत जाइए. इस बीच टेंपों पर सवार कुछ मनबढू  युवक ट्रैफिक नियम तोड़कर पुल की ओर जबरन जाना चाहते थे.

वे दलील दे रहे थे कि दो गाड़ियां इधर से क्यों घुसी.

लेकिन तिल का पहाड़ बनाने की मंशा से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टेम्पो चालक ने बात का बतंगड़ बनाने की नाकाम कोशिश की.

सौहार्दपूर्ण माहौल को नष्ट करने की उसकी मंशा पर पानी फेर गया.

मौके पर तैनात तोपचांची पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए माहौल को बिगड़ने से बचा लिया.

उल्लेखनीय है कि इस बार पुलिस कप्तान के निर्देश पर पिकनिक स्थलों पर शराब का सेवन वर्जित किया गया था.

मुख्य सड़क से पिकनिक स्थल पर जानेवाले वाहनों की भी जांच की जा रही थी. मुख्य रूप से देशी-विदेशी और नशीले पदार्थों को चेक किया जा रहा था.

पुलिस के इस अभियान के कारण पहली जनवरी को शराब पीने से सड़क दुर्घटना में मौत की खबर नहीं मिली.

ना ही शराब पीकर दुर्घटना का मामला किसी थाने में दर्ज है.

हजारों परिवारों ने इस बार नव-वर्ष की पिकनिक तोपचांची, मैथन, भटिंडा और बिरसा मुंडा पार्क में मनाया.

इस बार भीड़ भी अधिक थी और कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई.

Web Title : PICNIC SPOT TOPCHACHI LAKE AT DHANBAD

Post Tags:

Topchachi Lake