गड्ढे का रहस्य अनसुलझा

धनबाद: धनबाद पाॅलिटेक्निक परिसर के एक गड्ढे से गैस का निकलना अब भी रहस्यमय बना हुआ है.

शुरूआती जांच में इस गड्ढे से निकलनेवाले गैस को मिथेन बताया गया था. लेकिन, अब जांच में गैस की गंध एलपीजी जैसी महसूस हो रही है.

गैस की जांच कर रहे पाॅलिटेक्निक के शिक्षक ने बताया, आनेवाले दिनों में जांच से ही पता चलेगा कि यहां गड्ढे से किस गैस का रिसाव हो रहा है.

वैसे एक जांचकर्ता का यह भी अनुमान है कि जमीन के नीचे अधिक मात्रा में गोबर दबा होने से भी ऐसी गैस बन सकती है. 

Web Title : PIT UNSOLVED MYSTERY