जीवन ज्योति में खिलखिलाया बचपन

धनबाद: बच्चे परी बने. डाॅक्टर बने. सब्जी वाले से लेकर ट्राफिक सिपाही तक.

मूक वधिर बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता खुशियां लेकर आयी. प्रतियोगिता बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गयी थी.

बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ-चढ कर भाग लिया. बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा नीता सिन्हा ने इस अवसर पर केक काटा. अंत में बच्चों को लंच पैकेट दिया गया.

 

प्रतियोगिता में विजयी:

 

रिद्धि-परी, आयुष-स्वामी विवेकानंद, अंसुमन-डाॅक्टर, रविजोत-ट्रैफिक पुलिस, आदित्य-कृष्ण, अभय अभिषेक-दूधवाला, गौतम-भिखारी, बाॅबी- मीराबाई, राकेश-अखबार, अंकुश- आदिमानव, विनय-सब्जीवाला, नूरजहां-टीचर, प्रीत-भिखारी.

Web Title : KILKILAYA CHILDHOOD LIFE IN THE LIGHT