डकैती की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान अहले सुबह डकैती की योजना बना रहे जुनकुदर फाटक के समीप एक अपराधी सहित दो देशी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, चार जिन्दा गोली दो भुजाली दरवाजे तोडने वाला लोहे का मोटा रड व एक मोबाईल व स्कार्पियो जब्त किया.

एक अपराधी को धर दबोचा व पांच अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल रहे. पुलिस उपाधिक्षक अशोक कुमार तिर्की ने थाना परिसर मे बताया कि चिरकुंडा पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि जुनकुदर फाटक के पास डकैती की योजना कुछ अपराधी बना रहे है.

गश्ती टीम वहां पहुची स्कार्पियो पर सवार अपराधी देखते ही भागने लगे एक अपराधी को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया व पांच अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग खडे हुए.

पुलिस ने स्कार्पियो संख्या जेएच10As-1310को जब्त किया और और उसमे से दो देशी पिस्तौल एक रिवाल्वर चार जिन्दा गोली दो भुजाली दरवाजा तोडने वाला रड सहित एक मोबाइल जब्त किया. अपराधीयों ने पुलिस को अपना नाम मंतोष कुमार हाडी, हडियाजाम निरसा निवासी बताया भागे पांच अपराधियो को पकडने के लिए पुलिस गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

उन्होने कहा कि हाल की दिनो मे गटित घटना मुगमा मे डकैती सहित अन्य निरसा क्षेत्र मे पुर्व मे हुई डकैती कांडो मे इस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा गठित छापेमारी टीम मे थानाप्रभारी दिनेश कुमार, सअनीनिर्मल बर्जो, पुलिस महेन्द्र प्रसाद यादव, रविन्द्र कुमार सिह, पुलिस चालक नितेश कुमार आदि लोग शामिल थे.

पुलिस सुत्रो ने बताया कि शहिद चौक पर रात्री पुलिस गश्ती की टीम खडी थी, स्कार्पियो शहिद चौक के पास पहुचते ही पुलिस ने हाथ देकर रोकने को संकेत किया परंतु स्कार्पियो नही रूका स्कार्पियो पंचेत की ओर तेजी से भागने लगा. जूनकुदर फाटक के समिप कांटा के पास धर दबोचा पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो का मालिक निरसा क्षेत्र का ही है अनुसंधान जारी है.

Web Title : PLANNING ROBBERY ARRESTED A CRIMINAL