सिक्स लेनिंग निर्माण कार्य के लिए कवायद तेज

धनबाद : निरसा क्षेत्र में चल रहे सिक्स लेनिंग के कार्य में तेजी लाने को लेकर सोमवार को गोपालगंज मौजा से अधिग्रहण हो रहे जमीनों के रैयतों के मुआवजा भुगतान को लेकर गोपालगंज स्थित जगरनाथ मंदिर परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में 17 रैयतों ने अपनी जमीन से संबंधित कागजात को जमा करवाये. शिविर में धनबाद डीटीओ रविराज शर्मा, निरसा सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, सीआई अशोक कुमार भू अर्जन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

रैयतों से प्राप्त दस्तावेजों की जांच

डीटीओ रविराज शर्मा ने कहा कि रैयतों से प्राप्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसके बाद भुगतान संबंधी दस्तावेज तैयार किये जायेंगे. जमीनों के भुगतान के बाद सिक्स लेनिंग कार्य में तेजी आयेगी. गोपालगंज मौजा से 2 एकड़ 95 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

जिसमें 65 रैयतों की 2 एकड़ 10 डिसमिल गैर-आबाद खाते के 85 डिसमिल जमीन शामिल है. अब तक 32 रैयतों को उनके जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है. 8 प्लॉट पर विवाद है. जिसे सुलझाने की प्रक्रिया जारी है. शेष बचे 33 रैयतों को भी मुआवजा बहुत जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

Web Title : CONSTRUCTION DRILL FAST FOR SIX LANING