लाभुकों को 15 के बाद मुआवजा नोटिस

धनबाद : जीटी रोड की सिक्सलेनिंग के लिए हुए जमीन अधिग्रहण के एवज में लाभुकों के बीच जल्द मुआवजा बांटा जाएगा. दुर्गापुर सेक्शन में धनबाद जिला का बरवाअड्डा से बराकर तक जीटी रोड है. मुआवजा का दावा करने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक लाभुकों का सत्यापन पूरा करने की उम्मीद है. जिसके बाद लाभुकों को मुआवजा के लिए नोटिस भेजा जाएगा. गड़बड़ी रोकने लिए भू-अर्जन विभाग किसी चिह्नित स्थान पर कैंप लगा कर भुगतान करेगा.

Web Title : BENEFICIARY COMPENSATION NOTICE AFTER DEC.15