पर्स चोरी कर भाग रही महिला पॉकेटमार चढ़ी आरपीएफ के हत्थे

अगर आप धनबाद स्टेशन में है और कही यात्रा में जाना चाह रहे है तो जरा इस खबर को धयान से पढ़ लीजिये क्युकी इन दिनों धनबाद स्टेशन पॉकेटमारों का अड्डा बना हुआ है.

पहले तो पुरुष पॉकेटमारों और नाबालिक पॉकेटमारों की कारस्तानीयो की कहानी आपने सुनी थी लेकिन आज धनबाद स्टेशन में एक महिला पॉकेटमार आरपीएफ के हत्थे चढ़ गई.

घटना के विषय में बताया जा रहा है कन्हैया रवि दास अपने रिश्तेदार के घर कुमारडुब्बी जाने के लिए जैसे ही कोल्ड फील्ड एक्सप्रेस में चढ़े तो उन्हें लगा की कोई उनके  पर्स में हाथ लगाया है जैसे ही कन्हैया पीछे घूमे तो देखा की एक महिला उनका पर्स लेकर तेजी से ट्रेन से उतर कर भाग रही है.

कन्हैया ने चोर चोर चिल्ला कर उसके पीछे भागे लेकिन स्टेशन में तैनात आरपीएफ की महिला दरोगा ने चिल्लाने की आवाज सुन कर उस महिला को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर आरपीएफ थाना ले आई और क़ानूनी कारवाही करनी शुरू की.

Web Title : POCKET STOLEN RPFS HAND HOLDING WOMAN

Post Tags:

RPF