दो दिनों से चल रहे बीजेपी कानून विधिक विषय विभाग की बैठक संपन्न

दो दिनो तक चले बीजेपी कानून विधिक विषय विभाग की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज सांसद पीएन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

इस दो दिनो में कानून के जानकार और पार्टी के प्रति समर्पित अधिवक्ताओ ने कानून के माध्यम से भी आम जनता तक उन्हे किस तरह से लाभ पहुंचाया जा सके इसपर मंथन किया.

पीएन सिंह ने कहा कि कानून के जानकारों ने जिस तरह से अपने अनुभव को इस मंच से साझा किया है उसका फायदा गरीब तबको तक मिलेगा.

उन्हे भी कानून की जानकारी होगी जिससे समाज के साथ देश का भी विकास संभव है. 

Web Title : TWO DAY BJP LEGISLATION CONCLUDED

Post Tags:

bjp