वाहन जांच अभियान जारी, पोस मशीन से काटा गया चालान

धनबाद : लगातार जिले में ट्रैफिक चेकिंग अभियान जारी है. धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत धनबाद गोविंदपुर के मुख्य मार्ग पर मोटरसायकल चेकिंग अभियान चलाया गया. 

चेकिंग के दौरान सेकड़ो  मोटरसाइकिल चालक को बिना  हेलमेट गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. वही केंद्र सरकार के निर्देश पर कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए इ पोश मशीन द्वारा चालान काटा गया.  

शहर में आए दिन होनेवाली दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन  मोटरसायकल चेकिंग अभियान जोरशोर से चल रही है

Web Title : VEHICLE INVESTIGATION CAMPAIGN INVOICE CUT OFF IN POS MACHINE