इपीओएस मशीन द्वारा खाद्यान वितरण योजना की शुरुवात

धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह ने झरिया विधान सभा में इपीओएस मशीन से जन वितरण प्रणाली के द्वारा गरीबो को खाद्यान वितरण योजना की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी हाल में गरीबो को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी को बर्दाश्त नही करने वाली है. अनाज की कालाबाजारी रोक लगाने के तरफ ये एक कदम है.

Web Title : FOOD DISTRIBUTION SCHEME LAUNCHED BY EPOS MACHINE