नीरज की ह्त्या के लिए पुलिस दोषी : समरेश सिंह

जामाडोबा : पूर्व मंत्री सह कोलियरी कर्मचारी संघ के सरंक्षक समरेश सिंह ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के लिए धनबाद के तीनों एसपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा की धनबाद पुलिस की सुस्ती के कारन ही अपराधियों ने यह खुनी खेल खेला है.

समरेश सिंह सोमवार को फूसबंगला स्थित कार्यालय में  मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होने कहा की मुख्यमंत्री रघुवर दास को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेनी चाहिए. निरंकुश पुलिस को तुरंत हटाना चाहिए.

नीरज हत्याकांड पर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है.अब तक हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू हो जानी चाहिए थी.

उन्होंने कहा की नीरज युवा पीढ़ी का उभरता सितारा था, उसे मिटा दिया गया. यदि जांच सिर्फ सिंह मैंशन की ओर इशारा कर रही है तो कार्रवाई करने में इतनी देर क्यों हो रही है.

Web Title : POLICE GUILTY FOR MURDER OF NEERAJ: SAMRESH SINGH