रकीबुल के प्रभाव की पड़ताल कर रही है पुलिस

धनबाद : रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के धनबाद में प्रभाव की पड़ताल करने का जिम्मा जिला पुलिस को सौंपा गया है. उसके पास इस संबंध में रांची से पत्र आया है.

पुलिस को जांच करनी है कि रकीबुल ने अपने प्रभाव से क्या लाभ अर्जित किया और किसे लाभ पहुंचाया.

पत्र में कोर्ट के पूर्व फैसलों से लेकर जिले के नामी-गिरामी प्रतिष्ठानों की भी जांच करने को कहा गया है.

इस संबंध में धनबाद पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. रंजीत उर्फ रकीबुल वही शख्स है, जो शूटर तारा शाहदेव लव जेहाद मामले से चर्चे में आया था.

जांच में कई खुलासे हुए. कई जजों के नाम भी सामने आए थे और उनसे पूछताछ भी हुई थी.

रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल पर उसकी पत्नी तारा शाहदेव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

तारा ने रंजीत पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया था.

साल 2014 में यह मामला सुर्खियों में रहा था. जांच में कई रसूखदारों के साथ जजों के नाम भी सामने आए थे और पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी.

पत्र में आईएसएम, बीसीसीएल, जेआरडीए, एसएसएलएनटी सहित कई मार्केट कॉम्प्लेक्स के नाम भी हैं.

इन प्रतिष्ठानों में होने वाले निर्माण कार्यों में रकीबुल के प्रभाव की जांच की बात पत्र में कही गई है.

अवैध बिल्डरों के बारे में पत्र में जानकारी मांगी गई है, जो रकीबुल के प्रभाव से लाभान्वित हुए. जमीन के कई टुकड़ों की भी जांच की जानी है.

गिरिडीह के जीतन मरांडी को उग्रवादी बताकर फांसी की सजा दिलाने में रंजीत ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किस तरह से किया, इसकी भी जांच की जा रही है.

हालांकि यह मामला गिरिडीह पुलिस और वहीं के कोर्ट का है. धनबाद जिले के कुछ जज और उनके सुनाए फैसलों की भी जांच का जिम्मा धनबाद पुलिस को दिया गया है.

Web Title : POLICE INVESTIGATING FOR RAKIBUL CONNECTION IN DHANBAD