पुलिस ने अवैध खदान में छापा डाला, कोई नहीं पकड़ाया, एक बार फिर मुहाने बंद

थापरनगर : इसी एल मुगमा क्षेत्र की श्यामपुर-बी कोलियरी के बंद जीरो सीम खदान से अवैध कोयला उत्खनन मुहानों पर निरसा पुलिस और इसी एल सुरक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 70 बोरियां कोयला सहित दो साइकिल जब्त करने में सफलता पायी.

इस दौरान अवैध कोयला कारोबारी भाग निकले.

पुलिस और इसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने उक्त स्थान पर बनाए गए 14 कूपनुमा मुहानों को भराई करवाई.

निरसा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल चल रही है.

 निरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्यामपुर-बी कोलियरी के जीरो सीम खदान से व्यापक पैमाने पर कुंए बनाकर अवैध कोयला का उत्खनन किया जा रहा है.

छापेमारी होते ही कोयला चोर साइकिल व कोयले के बोरियां छोड़ जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए.

पुलिस ने अवैध मुहानों में आवाज देकर अन्दर काम करनेवाले लोगों को निकलने का निर्देश दिया.

पुलिस और इसीएल के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कोयला खदान से सभी भागने में सफल रहे. छापामारी दल जब संतुष्ट हो गया कि खदान में कोई नहीं है, तब मुहानों की भराई करवा दी गयी.

मालूम हो कि उक्त स्थान पर पूर्व में भी अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

जिस स्थान पर अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है उस स्थान से श्यामपुर गांव मात्र 50 गज है.

अगर अवैध उत्खनन बंद नहीं होता है तो कभी भी लगभग 500 की आबादी जमींदोज हो सकती है.

घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर ही थापरनगर रेलवे स्टेशन है.

Web Title : POLICE RAIDED ILLEGAL MINE AT NIRSA NO ARREST