अवैध उत्खनन स्थलों के मुहानों की भराई

निरसा : ई.सी.एल सुरक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शनिवार को हड़ियाजाम कोलियरी के बंद 3 व 4 नंबर खदान स्थित अवैध मुहानों की भराई करवाई.

मालुम रहे की पूर्व में भी उक्त अवैध उत्खनन स्थलों की भारी कई बार करवाई जा चुकी है.

परन्तु बार बार अवैध कोयला तस्कर उन मुहानों को खोल पुनह कोयला चोरी करने लगते है.

Web Title : FILLING OF ILLEGAL COAL MINES AT NIRSA