कोयलांचल नागरिक संघ ने शांति मार्च निकाला, दिया ज्ञापन

धनबाद: कोयलांचल नागरिक संघ के कार्यकर्ताओं ने चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक से कंबाइंड बिल्डिंग तक शांति मार्च

निकालकर प्रदर्शन किया.

कंबाइंड बिल्डिंग गैट पर कार्यकर्ता रूक गए और बिजली विभाग को जमकर कोसा.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए

संघ की किरण सिंह ने कहा धनबाद के लोग बिजली की किल्लत झेल रहे हैं.

छात्र—छात्राओं की फाइनल परीक्षा सर पर है और बिजली नहीं मिल पा रही है.

गृहिणी घर का कामकाज नहीं कर पा रही है.

चरमरायी बिजली व्यवस्था के कारण यहां के लोग अब उब चुके हैं.

डीवीसी व सरकार के मध्य जो लेनदेन का मामला है इसमें बिजली उपभोक्ता पिस रहे हैं, जबकि उपभोक्ताओं से बिजली की फी समय से वसूली जा रही है.

किरण ने कार्यकर्ताओं के साथ बिजली महाप्रबंधक धनेश झा को ज्ञापन दिया.

 

फरवरी प्रथम सप्ताह से सुधार

ज्ञापन लेने के बाद बिजली महाप्रबंधक ने कहा कि धनबाद सहित झारखंड के अन्य 7 जिले बिजली के लिए पूर्ण रूप से डीवीसी पर आश्रित है.

राज्य सरकार के पास डीवीसी के बकाये रूपये हैं.

बकाया का भुगतान नहीं किये जाने के कारण डीवीसी बिजली नहीं दे रहा है.

इस मामले में एक अहम बैठक बिजली एमडी की हो चुकी है.

एमडी खुद इस मामले में पहल कर रहे हैं.

राज्य सरकार भी इस मामले में गंभीर है.

बिजली की स्थिति सुधारने के लिए सभी स्तर से विभागीय प्रयास जारी हैं.

स्थानीय सांसद व विधायकों से भी उन्होंने बिजली की आपूर्ति के लिए डीवीसी पर दबाव बनाने की अपील की है.

Web Title : KOYLANCHAL NAGRIK SANGH TOOK PROCESSION SUBMITTED MEMORANDUM