तनिष्क में आॅफर की बरसात, 20 प्रतिशत तक की छूट

धनबाद :  हीरा के आभूषणों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए तनिष्क में आॅफर की बरसात शुरू हो गयी है.

संवाददाता सम्मेमलन में तनिष्क के प्रबंधक जयप्रकाश हाड़ोदिया व नितिन कुमार ने कहा कि डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं.

आॅफर 10 जनवरी से 1 मार्च 2015 तक है. इसके अलावा प्लेटनिम, कलर स्टोर व स्टडेड सॉलिटियर ज्वेलरी पर भी 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

इसके अलावा तनिष्क में मंथली सेविंग स्कीम भी चालू हो गया है.

इस स्कीम का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं.

स्कीम को 10 महीना तक चलाने पर पहले
किश्त का 75 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा.

इस स्कीम के तहत भी आभूषणों की खरीदारी की जा सकती है.

शो रूम में अलग—अलग अवसर पर पहने जानेवाले पारंपरिक व नए जमाने के आभूषण इनारा, मिया और इवा का नायाब कलेक्शन मौजूद है.

इनारा में नए जमाने के हीरा आभूषण, मिया में चिक वर्क व इवा में खूबसूरत फैशन आभूषण का संग्रह है.

Web Title : UPTO 20 PERCENT DISCOUNT OFFER IN TANISHQ