अक्षय तृतीया के अवसर पर तनिष्क में आकर्षक छूट

धनबाद: आभूषणों की लोकप्रिय ब्रांड तनिष्क ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आकर्षक आॅफर की घोषणा की है.

इस पेशकश के तहत प्रत्येक 8 हजार आभूषण की खरीदारी पर ग्राहकों को प्वाइंट दो ग्राम सोने का सिक्का मुफत में मिलेगा.

2 लाख रूपए या इससे अधिक मूल्य की डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी करने पर 20 फीसदी की सीधी छूट दी जा रही है.

आॅफर 17 से 21 अप्रैल तक है. तनिष्क में बेहद खूबसूरत डिजाइन के आभूषण उपलब्ध हैं, जिसकी गढ़ाई शुल्क महज 8 फीसदी से शुरू हो रहा है.

पत्रकारों से तनिष्क के एरिया बिजनेस हेड अप्रेश चटर्जी ने कहा कि तनिष्क के बेहद दक्ष कारीगर आभूषणों के डिजाइन करते हैं.

सभी आभूषणों में परंपरा व आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन होता है, जो भारतीय परंपराओं व आधुनिक मूल्यों की खूबसूरती को दर्शाते हैं.

तनिष्क के उत्पादों में सौ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी है.

सभी डिजाइन आठ प्रतिशत मेकिंग चार्ज से शुरू होती है.

बिलिंग करने में पूरी पारदर्शिता रखी जाती है. पुराने सोने के एक्सचेंज करने पर सही वैल्यू मिलता है.

तनिष्क के शो रूम में पूरी सुरक्षात्मक माहौल में खरीदारी की जा सकती है.

Web Title : ATTRACTIVE DISCOUNT IN TANISHQ ON OCCASION OF AKSHAYA TRITIYA

Post Tags:

tanishq