शराब बंदी की मांग के साथ महिलाओं ने दिया धरना

धनबाद .शराब बंदी के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की दजर्नो महिलाएं रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार से अविलम्ब शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की .धरनार्थियो ने बताया कि झारखण्ड प्रदेश के प्रायः गली मुहल्ले , बाजारों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री होने के आलोक में शराबियों का आतंक दिन प्रतिदिन चरम सीमा पर बढ़ता जा रहा है.

.इस वजह से आम नागरिक , महिला युवतियों का चलना मुश्किल हो चुका है .शराब की वजह से महिलाएं अत्याचार उत्पीडन , शोषण की शिकार हो रही है .धरना के उपरांत महिलाओ ने उपायुक्त को मांगपत्र देकर महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री से शाराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की .धरना में उपासी महताईन , मंजु पासवान , सीमा दां,सुमीत्रा देवी , लखी देवी , करूणा देवी , आदि उवस्थित थी .

Web Title : WOMEN SITTING AGAINST LIQUOR BAN DEMANDS