तनिष्क की हर ख़रीदारी पर सोने का सिक्का मुफ्त

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ स्तिथ तनिष्क ज्यूलर में एक खास ऑफर की घोषणा की गई है. 30 सितम्बर तक हर खरीदारी पर अपने ग्राहकों को एक मुफ्त सोने का सिक्का देगी. साथ ही पहली बार शोरूम में लाईट वेटेड ज्वेलरी की श्रृंखला लॉन्च की गई है जिससे वह आमलोगों के बीच वे अपनी पहचान बना सके.

भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक पसंदीदा ज्यूलर तनिष्क ने अपने हर ख़रीदारी पर एक सोने का सिक्का मुफ्त देने की घोषणा की है.

ग्राहक देशभर में किसी भी तनिष्क स्टोर्स से स्वर्ण एवं डायमंड की खरीदारी कर इस स्वर्ण अवसर का लाभ उठा सकते.

प्रति दस हजार की खरीदारी पर 0.25 ग्राम का सोने का सिक्का मुफ्त दे रही है. साथ ही 1.50 लाख या अधिक मूल्य की हीरों के आभूषणों की खरीदारी करने पर कुल मूल्य पर 10-15 % फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते है.

यह ऑफर 30 सितम्बर तक लागू रहेगा.

इस पेशकश के बारे में श्री बिजय प्रसाद अग्रवाल का कहना था कि लोग पुजा के दिनों में सोने को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस बार तनिष्क ने दुर्गा पुजा के अवसर पर लाइट वेटड जेवेलरी फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया है जो सोने की इन दिनों में बढ़ती कीमत को देखते हुए आम लोगों के बीच अपनी लोकप्रयिता बनाने में काफी सफल रहेगा.

इस मौके पर हर गोविंद अग्रवाल एवं जय प्रकाश हडोदिया मौजूद थे.

 

लाईट वेटेड ज्वेलरी की श्रृंखला लॉन्च

तनिष्क पहली आम लोगों को आकर्षित करने के लिए नया लाइट वेट जेवेलरी फेस्टिव कलेक्शन के नाम से लॉन्च किया है. इस फेस्टिव कलेक्शन जेवेलरी की खास रेंज मात्र 2 ग्राम से शुरू है.

 

 

Web Title : GOLD COIN FREE ON EVERY PURCHASE OF TANISHQ