15 दिन बाद भी महिला व बच्ची का कोई सुराग नहीं

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के मेरा कुल्ही निवासी चन्दन सोनार कि पत्नी व डेढ़ वर्ष कि बच्ची पिछले 29 अप्रैल से लापता है.

जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में भी कि है. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उन दोनों का कोई पता नहीं चला है.

इस संबंध में चन्दन सोनार ने बताया कि उनकी पत्नी रेवा देवी उम्र करीब 25 वर्ष व डेढ़ वर्ष कि बच्ची परी घर में बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गई.

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी होने पर वे तत्काल घर पहुचे और काफी छान बिन कि लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

तब जा कर उन्होंने मामले कि जानकारी राजगंज थाने को दी. लेकिन पुलिस आज तक उसका पता नहीं लगा पाई है. परिजनों का कहना है कि रेवा देवी अपने साथ मोबाइल रखती थी जिसका नम्बर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. फीर भी पुलिस न तो उस नम्बर का कॉल डिटेल निकाल रही है और न ही टावर लोकेशन जिससे कि उसका कुछ पता चले.

Web Title : NO CLUE OF LOST MOTHER AND CHILD FROM RAJGANJ