आपसी रंजिस में युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

भूली : सोमवार को भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी के एक युवक को कुछ लोगो ने गोली मारी जिससे पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

घायल युवक की पहचान डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी आवास संख्या 11 निवासी कृष्णा पंडित के पुत्र विक्रम पंडित उर्फ जॉनी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है विक्रम के पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा डॉक्टरो ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है .

घटना के संबंध में बताया गया कि विक्रम सुबह करीब दस बजे डी ब्लॉक रेंगुनी तालाब के पास शौच के लिए गया हुआ था. उसी समय कुछ लोगो ने उसे गोली मार दी.

जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले कि जाँच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

Web Title : POOP SHOOT TO KILL THE YOUTH AGGRAVATED

Post Tags:

Bhuli crime