तोपचांची झील में पानी की भीषण समस्या :

धनबाद : कतरास-तोपचांची की लाखों की आबादी को पानी उपलब्ध कराने वाला तोपचांची झील अब बिलकुल सूखने के कगार पर है.

वह नाला में तब्दील हो चुका है.

वहा ऐसी स्थिति उत्पन हो गयी है की अब नाला बना कर इसके पानी को जनता तक (के लिए) सप्लाइ किया जा रहा है.

विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को तोपचांची झील में मात्र पांच इंच पानी रह गया है. यह पानी बमुश्किल से एक ही दिन चल सकता है.

इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.

Web Title : TOPCHANCHI HORRIFIC PROBLEM OF WATER IN LAKE